देवास: शहीद सिपाही सुरेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके गृह स्थल हाटपीपल्या विधानसभा के बढ़िया मांडू गांव पहुंचा. शहीद सुरेंद्र सिंह चौहान राजौरी में ASC बटालियन में सिपाही थे. मंगलवार को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था. उनकी शव यात्रा में हजारों की तदाद में स्थानीय ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान स्थानीय विधायक मनोज चौधरी भी शामिल हुए. सभी के जुबान पर शहीर सुरेंद्र सिंह चौहान अमर रहे का नारा गूंज रहा था. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. शहीद जवान की गर्भवती पत्नी गृहिणी हैं. वहीं, उनके परिवार में एक पुत्र, माता-पिता और उनके दो भाई मौजूद हैं.
Be the first to comment