Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/27/2022
सागर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के खुरई (Khurai) में सेल्फी पॉइंट (Selfie Point) में तोड़फोड़ को लेकर सियासत गरमा गई। बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इसके बाद इलाके के विधायक और राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री (Urban Development and Housing Minister) भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। खुरई में सेल्फी पॉइंट में तोड़फोड़ को लेकर 27 जनवरी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। तहसील कार्यालय में जांच की मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे, तो वहां भूपेंद्र सिंह समर्थक भी बीजेपी के झंडे-बैनर लेकर पहुंच गए। दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी। घटना के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें साफ है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर कांग्रेसियों पर हमले की कोशिश की। पुलिस ने भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। इस मसले पर भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। 

Category

🗞
News

Recommended