कबीकानेर, 22 अक्टूबर। राजस्थान के बीकानेर जिले के गजनेर के रणधीसर बुर्ज गांव में हैरतअंगेज भौगोलिक घटना की हुई है, जिसे देख हर कोई हैरान है। घटना के पीछे क्या वजह है। यह पूरे जिले में पहेली बनी हुई। यहां एक खेत जमीन में समा गया। अपने आप मिट्टी धंसने लगी और देखते ही देखते 100 फीट चौड़ा और 60 फीट गहरा गड्ढा बन गया। इस अजीब घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
Be the first to comment