Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/18/2021
करवा चौथ (karwa chauth) आने वाला है. करवा चौथ हिंदू धर्म में बहुत ही खास त्योहार है. साथ ही इसकी मान्यता भी बहुत है. वहीं करवा चौथ पर सबसे ज्यादा ट्रेंड में मेहंदी डिजाइन्स रहते है. क्योंकि लेडीज को मेहंदी लगवाना बेहद पसंद होता है. करवा चौथ आने से पहले ही लेडीज मेहंदी लगवाना शुरू कर देती है. साथ ही मेहंदी डिमांड में भी बहुत रहती है. अक्सर लेडीज मेहंदी के डिजाइन्स (Mehndi designs) को लेकर बहुत कन्फ्यूज रहती है. लेकिन, चलिए आपकी कन्फ्यूजन दूर कर देते हैं. वो ऐसे कि आपको कुछ मेहंदी के डिजाइन्स बता देते है. जिससे आपकी बेहद मदद हो जाएगी.
#MehndiDesigns #KarwaChauth2021 #TrendingDesigns #NewsNationTV

Recommended