हिंदू धर्म में बहुत-से ग्रंथों का वर्णन किया गया है. उन्हीं में से एक ग्रंथ विष्णु पुराण (vishnu puran) भी है. इस ग्रंथ में लोगों के जन्म से लेकर मृत्यु तक की कई बातों का वर्णन किया गया है. आपको ये जानकर हैरान होगी कि सदियों पहले इस ग्रंथ में लिखी गई बहुत सारी बातें आज के समय में सच साबित हो रही हैं. ऐसी ही कुछ बातें हम आपको विष्णु पुराण की बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आजकल अपनी आंखों के आगे घटित होता हुआ देख रहे हैं. #VishnuPuran #VishnuPuranBhavishyavani #VishnuPuranKalyugBhavishyavani #CatDreamIndication
Be the first to comment