Guru Purnima 2021: गुरू पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय कारोबार में मिलेगी वृद्धि | Boldsky

  • 3 years ago
Today the Udaya Tithi of Ashadh Shukla Paksha is Chaturdashi and the day is Friday. Chaturdashi date will remain till 10.43 am today. After that the full moon date will start. When the full moon is of two days, the full moon fast is observed on the first day and on the second day the virtue is obtained by bathing and donating. Also, today the time of moonrise is till 7.10 pm in the evening. The importance of bathing and donating at sunrise on the full moon date has also been told and the sunrise of the full moon date will be tomorrow, so the full moon of bathing will be celebrated tomorrow. It is said that on the full moon day, Shri Hari Vishnu himself resides in the Ganges water. measures will have to be taken on the day of full moon.

आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी और दिन शुक्रवार है। चतुर्दशी तिथि आज सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। उसके बाद पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएग। जब पूर्णिमा दो दिनों की होती है, तो पहले दिन पूर्णिमा का व्रत किया जाता है और दूसरे दिन स्नान-दान करके पुण्य प्राप्त किया जाता है। साथ ही आज चंद्रोदय का समय है शाम 7 बजकर 10 मिनट तक है। पूर्णिमा तिथि पर सूर्योदय के समय स्नान-दान का भी महत्त्व बताया गया है और पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय कल होगा, इसलिए स्नान-दान की पूर्णिमा कल मनायी जाएगी | कहते हैं कि पूर्णिमा के दिन श्रीहरि विष्णु जी स्वयं गंगाजल में निवास करते हैं। पूर्णिमा के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ।

#Gurupurnimaupay #Gurupurnima2021

Recommended