Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/13/2021
भगवान जगन्‍नाथ की रथ यात्रा 12 जुलाई से शुरु हो चुकी है। रथ यात्रा निकालने से पहले हर साल ज्‍येष्‍ठ मास की पूर्णिमा में देव स्‍नान के दौरान भगवान जगन्‍नाथ को लू लगने की परांपरा है और उनके स्‍वास्‍थ्‍य सुधार के ल‍िए उन्‍हें काढ़ा पिलाकर 15 दिन तक इलाज क‍िया जाता है और साथ ही परवल का जूस पिलाया जाता है। इसे प्रसाद के रुप में भक्‍तों को भी बांटा जाता है। आइए जानते है परवल के जूस को पीने के फायदों के बारे में।

#JagganathPooja #ParwalJuiceBenefits

Recommended