विश्वविद्यालय( CSJM) में स्नातक परास्नातक की परीक्षाएं 16 जुलाई से

  • 3 years ago
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ( CSJM University) की स्नातक(Graduation) व परास्नातक (Post Graduation) की वार्षिक परीक्षाओं (annual examination) में छात्रों को बहुविकल्पी पेपर में भी विकल्प मिलेगा डेढ़ घंटे की परीक्षा में स्नातक( Graduation)स्तर पर 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पेपर में आएंगे जिसमें छात्रों को 75 का ही उत्तर देना होगा। परास्नातक (Post Graduation) में सात बहुविकल्पीय प्रश्नों का पेपर आएगा जिसमें छात्रों को 50 उत्तर देने होंगे।

Recommended