नई दिल्ली। ताबूत बनाने वाले जिस शख्स को हाल ही में उसके घर में गिरे उल्का पिंड के बदले 13 करोड़ रुपए मिलने की बात सामने आई थी, अब उस शख्स ने कहा है कि उसके साथ धोखा हुआ है। इंडोनेशिया के नॉर्थ सुमात्रा में रहने वाले जोशुआ हुतागलंग ने कहा है उसे उल्का पिंड के बदले महज 10 लाख रुपए ही दिए गए, जबकि उसकी कीमत कहीं ज्यादा थी। जोशुआ ने कहा कि उसके साथ धोखा हुआ है, क्योंकि अमेरिका के अंतरिक्ष विशेषज्ञ जारेड कॉलिन्स ने उससे वो उल्का पिंड बेहद सस्ती कीमत पर खरीद लिया, जबकि उसकी कीमत कहीं ज्यादा थी।
Be the first to comment