प्रतापगढ़ ( राजस्थान), 19 अप्रैल। राजस्थान में ऊंट को चाहे रेगिस्तान का जहाज कहें या रेत का सिकंदर। यह यूं कीचड़ के दलदल में फंस जाएगा किसी ने सोचा भी नहीं होगा। रेगिस्तान का जहाज पानी के दलदल में ऐसा फंसा की घंटों तक वो बाहर निकलने की कोशिश करता रहा, लेकिन वो हिल तक नहीं पाया। कीचड़ में फंसे ऊंट को जब खेत में काम कर रहे लोगों ने देखा तो फिर उसे बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
Be the first to comment