बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के वेरिफिकेशन के नाम पर वसूली करते एक लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ है। लेखपाल का वीडियो वायरल होने से सभी लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश में बताया कि लेखपाल द्वारा रुपए लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी जानकारी हुई है तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया गया है।
Be the first to comment