कुंभ मेले पर कोरोना संकट, 2 अखाड़ों ने की कुंभ मेला समाप्ति की घोषणा
  • 3 years ago
कुंभ मेले पर कोरोना संकट, 2 अखाड़ों ने की कुंभ मेला समाप्ति की घोषणा
श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा और उसका सहयोगी तपो निधि आनंद अखाड़ा ने कुंभ मेले से अपने को 17 अप्रैल से अलग करने का फैसला लिया है।
कुंभ मेले के दौरान कोरोना से बड़ी संख्या में साधु संतों से लेकर आम श्रद्धालु तक पीड़ित मिले हैं।
इसके चलते अखाड़े ने फैसला लिया है कि महाकुंभ मेले को समय से पूर्व ही समाप्त कर दिया जाए।
श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा है कि हम दोनों खड़े 17 अप्रैल को अपनी छावनी को विश्राम दे देंगे।
साधु संत जो बाहर से आए हैं वे अपने-अपने प्रांतों में चले जाएंगे, वही स्थानीय साधु है वह कुंभ छावनी छोड़कर अपने अखाड़े और मठों में चले जाएंगे।
स्वामी कैलाशनंद गिरि के मुताबिक यह फैसला मानवता के नाते लिया गया है।
Recommended