कोरोना के बीच राहत भरी खबर, 9600 रेमडीसीविर इंजेक्शन पहुंचे इंदौर

  • 3 years ago
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इंदौर से एक राहत भरी खबर है। यहाँ नागपुर से रेमेडिसिविर इंजेक्शन के 200 बॉक्स ट्रक द्वारा पहुंचे हैं, जिन्हें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हेलिकॉप्टर और प्लेन द्वारा भेजा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन 200 बॉक्सों में कुल 9 हजार 600 रेमडीसीविर इंजेक्शन हैं। इनमें से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम, 4 बॉक्स खंडवा चॉपर के माध्यम से पहुंचाए जा रहे हैं , वहीं स्टेट प्लेन द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा,39 जबलपुर और 14 बॉक्स सागर पहुंचाए जा रहे हैं जबकि 57 बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे।