कोरोना से बचना है तो घर पर ही रहना है- इंदौर नमकीन मिठाई एसोसिएशन का संदेश

  • 4 years ago
कोरोना के चलते लॉकडाउन में नमकीन से वंचित इंदौर वासियों के लिए शहर नमकीन मिठाई एसोसिएशन का संदेश। शहर के सभी नमकीन एवं मिठाई दुकानों के संचालकों ने इंदोरियों के धैर्य और सहयोग का धन्यवाद किया और आश्वस्त किया की लॉक डाउन ख़त्म होते ही वे ताज़े नमकीन और मिठाई के साथ जनता के बीच फिर उपस्थित होंगे। तब तक कोरोना से बचना है तो घर पर ही रहना है।

Recommended