PFI Exposed: PFI ने दिखाई हिंदुओं के कत्लेआम के खौफ की नापाक झलक, देखें रिपोर्ट

  • 3 years ago
भारत में इस्लाम अरब व्यापारियों के ज़रिये केरल (Kerala) के मालाबार तट के रास्ते आया था. मालाबार क्षेत्र की चेरामन जुमा मस्जिद, भारत में इस्लाम के प्रवेश का प्रतीक है. उस वक्त जो लोग जाति और वर्ण व्यवस्था से पीड़ित थे उन्होंने इस्लाम अंगीकार कर लिया. इस तरह अगर इतिहास के आईने में देखें तो आज ही के दिन यानी 20 अगस्त 1921 को मालाबार इलाके में मोपला विद्रोह की शुरुआत हुई थी. मालाबार के मुसलमानों (Muslims) का यह विद्रोह शुरू में खिलाफत आंदोलन (Khilafat Movement) के समर्थन और अंग्रेजों के खिलाफ था, लेकिन जल्द ही यह सांप्रदायिक हिंसा में तब्दील हो गया. मोपला मुलसमानों के निशाने पर बड़े पैमाने पर हिंदू आए. सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence) में हजारों हिंदुओं की हत्या कर दी गई. हजारों का धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बना दिया गया. हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार किए गए. संभवतः इन्हीं बातों के आलोक में मोपला विद्रोह को हिंदुओं के खिलाफ मुसलमानों का पहला जिहाद कहा जाता
#Lucknow #PFIterrorist #CMYogi