गुमटी में दुकान चलाने वाले का बेटा बना डिप्‍टी कलेक्‍टर, पहले प्रयास में पास की PCS परीक्षा

  • 3 years ago
uppsc pcs 2019 stationery seller son shivam singh became deputy collector: रायबरेली। 'मंजिल उन्हें ही मिलती है जिनके सपनो में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।' ये कहावत रायबरेली के रहने वाले शि‍वम सिंह पर फिट बैठती है। शि‍वम ने यूपीपीसीएस 2019 में कामयाबी हासिल कर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। शिवम के पिता रामनरेश सिंह उर्फ पप्पू की स्टेशनरी की छोटी सी दुकान है। बेटे की उपलब्‍धि के बाद घर में जश्‍न का माहौल है।

Recommended