Bhandara Hospital Tragedy: 10 बच्चों की मौत,Uddhav Govt . ने किया मुआवजे का ऐलान | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
10 newborns present at the Sick Newborn Care Unit died in a fire at the Bhandara District Hospital in Maharashtra on Friday night. Maharashtra Health Minister Rajesh Tope said that according to the information so far, three newborns died due to scorching fire while seven died due to suffocation. The Health Minister said that orders have been ordered to investigate the entire accident. No one will be spared in this case. He said that compensation of Rs 5 lakh will be given to the family members of each deceased child.

महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में शुक्रवार की रात आग लगने से सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में मौजूद 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक तीन नवजात बच्चों की आग में झुलसने से जबकि सात की दम घुटने से मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस पूरे हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक शिशु के परिवार के सदस्यों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

#AjitPawar #bhandarafireincident