जिले में ओवरलोड ट्रकों का कारवां थम नहीं रहा

  • 3 years ago
सीतापुर :-परिवहन विभाग लाख दावा कर ले लेकिन ओवरलोड ट्रकों का कारवां थम नहीं रहा है। खासकर लखनऊ व लखीमपुर मार्ग से सीतापुर होकर गुजरते हैं एवं सहर शाहमहोली में प्रतिदिन दर्जनों ओवरलोड वाहनों का जमावड़ा लगता है, फिर भी विभाग की नजरों से यह सब ओझल है। इधर, कुछ वाहन मालिकों की माने तो पैरवी व पहुंच पर सब नियम अपने अनुसार चलते है।

Recommended