उत्तर प्रदेश के बहराइच थाना खैरीघाट क्षेत्र के अंतर्गत चोर को पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है। बीती रात नकहा गांव में तीन लोग एक घर में चोरी की नियत से घुसे थे कि तभी अचानक घरवाले जाग गए और चोरों को दबोच लिया। जिसमें से 2 चोर भाग निकले और 1 चोर जिसका नाम फ़िरोज़ बताया जा रहा है उसको पकड़ लिया। चोर की पीट-पीटकर वहीं हत्या कर दी गई। पुलिस ने चोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है। जबकि इसी मामले में मृतक की मां की तहरीर पर ग्राम सभा के 6 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच करके आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Be the first to comment