विधानसभा के सामने नही थम रहा आत्मदाह का सिलसिला, जिम्मेदार पुलिस लूडो खेलने में मस्त

  • 4 years ago
विधानसभा के सामने नही थम रहा आत्मदाह का सिलसिला जिम्मेदार पुलिस लूडो खेलने में मस्त आत्मदाह करने वाले लगातार विधानसभा पहुच कर रहे आत्मदाह का प्रयास आज ही वायरल हुआ था। उसके बाद भी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने नही लिया सबक। विधानसभा के सामने आदमी ने किया आत्मदाह। ज्वलनशील पदार्थ डालकर किया आत्मदाह का प्रयास। मकान मालिक से हुए विवाद के बाद किया। आत्मदाह का प्रयास मौके पर मौजूद पुलिस सिविल अस्पताल ले कर पहुची। कहाँ गई वह टीमें जो आत्मदाह रोकने के लिए बनाई गई थी। कहाँ गए वह वादे जो आत्मदाह के प्रयास को रोकने के लिए लखनऊ पुलिस करती है। आज दिन में दूसरी बार आत्मदाह के प्रयास की घटना आई सामने। विधानसभा के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी क्या कर रहे है। आत्मदाह करने वाले व्यक्ति का नाम सुरेश चक्रवर्ती बताया जा रहा। आत्मदाह करने वाला व्यक्ति हुसैनगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा निवासी। 

Recommended