पहली पत्नी को छोड़ दूसरी शादी रचाना युवक को पड़ा भारी पहली पत्नी थाने पहुंच दी तहरीर

  • 3 years ago
चौरी थाना क्षेत्र के मनापुर गांव निवासी सनी बिंद जो बांबे रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, ने अपनी पहली पत्नी रामप्यारी देवी को छोड़कर दूसरी शादी रचा ली जिसकी जानकारी होते ही रामप्यारी देवी आग बबूला हो गई पहले अपने बच्चों के साथ ससुराल पहुंची काफी उत्पात मचाया इसके बाद चौरी थाने पहुंच पति सास ससुर समेत 8 लोगों के खिलाफ तहरीर दी। बताया जाता है कि 2010 में सनी की शादी रामप्यारी से हुई थी दोनों से दो लड़की और एक लड़का भी है इस बीच सनी बांबे में किसी औरत से शादी रचा लिया जानकारी मिलते ही पहली पत्नी आग बबूला हो बवाल करने लगी थाने पहुंच पति सास ससुर देवर ननंद समेत आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है!

Recommended