Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
कोरोना वायरस की जंग में मंडी समिति अफसर कार्यालय को छोड़ गरीबों को खाना खिलाने निकले मंडी सचिव रबिन्द्र कुमार और मंडी सहायक सुरेंद्र सिंह मंडी समिति से निकल कर खुद जरूरतमंदों की मदद के लिए बाहर निकल आए हैं। इस दौरान ये शारीरिक दूरी का ख्याल रखती है। मंडी सभापति व एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु के निर्देशन में मंडी अफसर जहां भोजन बनाने से लेकर वितरण तक के कामों का नेतृत्व कर बस्तियों में जरूरतमंदों को भोजन पहुंचा कर वितरण किया। इन मंडी समिति अफसरों ने कर्मचारियों के साथ मोहल्ला मोहन की मडैया, बहबलपुर, काशीराम कालोनी आदि स्थानों में पहुंच कर गरीबों को भोजन पैकेट वितरण कर खूब मदद की। मंडी सचिव रबिन्द्र ने कहा कि भूखे को अन्न, प्यासे को पानी पिलाएं। तप रहा हो धूप में जो कोई तो शीतलता बरसाएं। बेघर के सिर की छत और बेसहारा का सहारा बन जाएं। बेजुबानों का दर्द भी समझें। अपने अंदर छिपे मसीहा को जगाएं । इंसानियत का धर्म निभाएं। कोरोना वायरस से जंग की इस विकट घड़ी में मिल-जुलकर चलो जिंदगी बचाएं।

Category

🗞
News

Recommended