Corona Crisis: Economy के लिए Modi सरकार जल्द लाएगी एक और राहत Package | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Citing the robust Goods and Services Tax (GST) collections for two months in a row, finance secretary Ajay Bhushan Pandey stressed that the Indian economy is on the rapid recovery path. The finance secretary stressed that the government is quite open and as and when any intervention or stimulus is needed, it will be done.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने इंटरव्यू में कहा, ''हम अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए जमीनी स्तर पर आकलन करके ये पता लगाने की कोशिश करते रहे हैं कि किस क्षेत्र या आबादी को किस तरह की मदद की जरूरत है। इस आकलन के बाद ही हम किसी भी राहत पैकेज को प्लान करते हैं। हम इस दिशा में काम करते हुए उद्योग निकायों, व्यापार संघों, विभिन्न मंत्रालयों से सुझाव ले रहे हैं। उनके सुझाव और अर्थव्यवस्था की आवश्यकताएं, हम समय पर लोगों के लिए पैकेज लेकर आएंगे।''

#CoronaCrisis #FinanceSecretary #OneindiaHindi

Recommended