PM Modi के पैकेज पर Nirmala के ऐलान के बाद सरकार की जेब से जाएंगे 56,500 करोड़!| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
As expected, the government exchequer has taken a very small 'hit' on account of the first tranche of stimulus package announced today. Of the Rs 5.94 lakh crore worth of announcements made today, the government is taking a direct hit of only Rs 56,500 crore.Watch video,

पीएम मोदी ने कोरोना संकट से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने का ऐलान गया किया था. इसके पहले चरण में बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई ऐलान किए, जिनसे करीब 5.94 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज देने की बात की गई है. लेकिन दिलचस्प यह है कि इनसे सरकार की जेब से फिलहाल सिर्फ 56,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. आइए आपको इसका पूरा गणित समझाते हैं.देखें वीडियो

#PMModi #NirmalaSitharaman #EconomicStimulusPackage