Covid Vaccination Package: होटलों में वैक्सीनेशन पैकेज पर केंद्र ने जताई नाराजगी | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The government has taken a tough stand on the 'Hotel Package' being provided by private hospitals for vaccination against the corona virus. The Center has directed to take action against such hotels and private hospitals. The Center has said that vaccinations in hotels are against the guidelines set under the National Covid Vaccinal Program. The facility of such packages in the hotel should be stopped with immediate effect.

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ टीकाकरण (Covid Vaccination Druve) के लिए निजी अस्पतालों की तरफ से दिए जा रहे 'होटल पैकेज' पर सरकार (govt of India) ने सख्त रुख अख्तियार किया है. केंद्र ने ऐसे होटल और प्राइवेट अस्पातलों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र ने कहा है कि होटलों में टीकाकरण नेशनल कोविड वैक्सीनेशनल प्रोग्राम के तहत तय की गई गाइडलाइन के खिलाफ है. होटल में इस तरह के पैकेज की सुविधा तत्काल प्रभाव से रोकी जाए.

#CovidVaccinationIndia #ModiGovernment #CovidVaccinationHotelPackage