Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
डॉक्टर की लापरवाही 7 वर्ष के मासूम पर पड़ा भारी
#Private hospital #Doctor ki laparwahi #7 saal ke masoom par #Pada bhari
फर्रुखाबाद प्राइवेट डॉक्टर की लापरवाही से 7 वर्ष के बच्चे की जान पर पडी भारी बच्चा आईसीयू में जिंदगी और मौत से 5 दिन से लड़ जंग कोतवाली फतेहगढ़ सेंट्रल जेल चौराहा के समीप इटावा बरेली हाईवे पर ममता क्लीनिक के नाम से डॉक्टर रवि राजपूत क्लीनिक चलाते हैं जिसमें एक बच्चे को दवा देने से रियेक्शन हो गया थाना पाली जिला हरदोई सोनपाल अपने भांजे प्रमित उर्फ दिनेश 7 वर्ष के साथ अपनी मौसी कोतबाली फतेहगढ अर्जुन नगला गये हुए थे तभी बच्चे प्रमित को बुखार आ गया रवि राजपूत का क्लिनिक पास होने के कारण दबा लेने गया दबा खिलाने के बाद बच्चे की हालत काफी खराब हो गई जिसे परिजनों ने आनन-फानन में परिजनो ने अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती कर दिया 5 दिन बीतने के बावजूद भी बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है जिसके चलते बच्चे के परिजनों ने डॉ रवि राजपूत के पास पहुंचे और कहां की आपके ने दवा उसे खिलाते ही मेरे बच्चे की हालत खराब हो गई है जो आपने यह पर्चे में दवा लिखी थी इसको खिलाते ही शरीर पर चकत्ते पढ़ने लगे और पूरा शरीर फूलने लगा डॉक्टर ने पर्चा लेकर पर्चा के नीचे लिखी हुई दवा कैंची से काट कर फाड़ कर फेंक दिया और कहा की मेरा तुम कुछ नहीं कर सकता हूं जब परिजनों ने डॉक्टर आरोप लगाना शुरू किया तो डॉक्टर ने अपने चहेते कथित पत्रकार को बुला लिया जिसने डॉक्टर साथ मिलकर परिजनों से अभ्रदता की और कहा कि मैं पत्रकार हूं इनका कुछ भी नहीं हो सकता है क्योंकि मेरी अधिकारियों में अच्छी पहुंच तो परिजनों ने परेशान होकर डॉक्टर की गलत दवा देने से हालत खराब होने की शिकायत कोतवाली फतेहगढ़ में मुख्य चिकित्साधिकारी बंदना सिंह से की प्राइवेट डा0 की लापरवाही से 7 वर्ष के बच्चे की जान जोखिम पड से बच्चा icu मे जिंदगी और मौत से लड रहा है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended