मैनपुरी: दहेज की मांग को लेकर विवाहिता हत्या ,रिपोर्ट दर्ज

  • 4 years ago
औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम भरथरा में विवाहिता सबनम (20) पत्नी विजेंद्र सिंह ने कमरे में लगे पंखे के कुंडे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतका के भाई ममतेश निवासी नगला केहरी थाना बेबर मैंनपुरी ने थाना औंछा में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बहन सबनम (20)का विवाह औंछा के ग्राम भरथरा निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र जगदीश के साथ फरवरी 2018 में की थी। ससुरालीजन विवाहिता को दहेज में अतिरिक्त एक लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे।करीब 10 दिन पूर्व भी विवाहिता के साथ ससुरालीजनों ने मारपीट की थी। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पति विजेंद्र सिंह,जेठ धर्मवीर,देवर राजेश,चरन सिंह ,सास सरोज देवी,ससुर जगदीश ने सबनम की फाँसी लगाकर हत्या कर दी।और शव को घर के आँगन में छोड़कर फरार हो गये। घटना की सूचना पर सीओ कुरावली दद्दन प्रसाद गौड़,थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुँच गये।थाना औंछा पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Recommended