Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के खमपुर गांव में घर के सामने रखे पुआल मे लगी आग से झुलस कर विवाहिता की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतका के पिता ने पति समेत सास-ससुर पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता श्याम लाल पड़ोसी जिले अंबेडकर नगर के महरूआ थाना अन्तर्गत एक गांव के निवासी हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है कि उन्होंने पुत्री लालिता का ब्याह सुभाष के साथ किया था। कुछ दिनो से दामाद मेरी बेटी को छोड़ देना चाहता था। बेटी घर छोड़कर जाने को तैयार नही थी तो उसे रास्ते से हटाने की नियत से सुभाष और उसके माता पिता ने मार डाला। गौरतलब हो कि आज सुबह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के खमपुर गांव निवासी सुभाष के घर के सामने रखे गए पुआल में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। जिसकी चपेट में आने से सुभाष की पत्नी ललिता 28 वर्ष बुरी तरह झुलस गई थी। चीख पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण दौड़ते तब तक उसकी मौत हो गई थी।

Category

🗞
News

Recommended