कोरोनावायरस Positive 48 लाख के पार, Active Corona Virus Case 9.86 लाख

  • 4 years ago
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के मामलों में वृद्धि का सिलसिला जारी है और रविवार देर रात तक 82,467 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 48.34 लाख से अधिक हो गई लेकिन राहत की बात यह है कि रोगमुक्त लोगों की संख्या भी बढ कर 37.61 लाख से अधिक हो गई है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या 48,34,255 हो गई है। इस दौरान कोरोना से 62,102 लोगों के स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 37,61,400 पहुंच गई। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.80 फीसदी हो गई है। इसी अवधि में 1026 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 79,640 हो गई है।


वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नए मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 19,401 बढ़कर 9,92,576 हो गए हैं। इस बीच देश में एक लाख से अधिक कोरोना सकंगमण के मामले वाले राज्यों की संख्या 14 हो गई है। राजस्थान एक लाख से अधिक संक्रमण मामलों के साथ देश का 14वां राज्य बना।


महाराष्ट्र 2,90,344 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 99,203 मामले और आंध्र प्रदेश में 95,072 सक्रिय मामले हैं। विश्व में कोरोना की स्थिति की बात करें तो अमेरिका में इस वायरस के संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक 64.89 लाख हो गई है और अब तक 1.93 लाख से अधिक लोगों की इससे जान जा चुकी है। इसके बाद भारत का स्थान है।


तीसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां अब तक 43.15 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं तथा 1.31 लाख से अधिक के लोगों की मौत हुई है। मौत के मामले में ब्राजील अब भी दूसरे स्थान पर है। देश में सक्रिय मामले 20.53 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 77.80 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.64 फीसदी है।

Recommended