गोंडा:शहर के पॉश इलाके में गोली कांड। B.Ed के छात्र को अज्ञात युवकों ने मारी गोली। गोली मारकर अज्ञात युवक हुए फरार, कमरे में सोने के लिए जा रहा था सौरभ तिवारी। जीने से अचानक आए युवक ने चला दी गोली। गोली मारने के पीछे कारण अभी तक अज्ञात, युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी, शहर के वीवीआईपी इलाके सिविल लाइन की घटना।
Be the first to comment