रहस्य में आज देखें पानी की एक ऐसी पहले की पड़ताल की जाएगी जहां पानी के समुद्र के बीच से मीठे पानी का कुआं बसा हुआ है. रामेश्वरम के समुद्र के खारे पानी ने भी कुंए के मीठे पानी को खारा नही कर पाया. विलुंदि तीथर्म कुंए का पानी आज भी मीठा है पीने लायक है. खारे पानी के बीच 30 फुट गहरे कुंए से निकला मीठा पानी अद्भुत और चमत्कार से कम नही है.
Be the first to comment