Suresh Raina breaks his silence and asked Punjab Police for help | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Cricketer Suresh Raina, days after his family was attacked in Punjab, this afternoon sought assistance from the state police as he said "till date, we don't know what happened that night and who did this". The 33-year-old cricketer lost his uncle and a cousin after the family, at their Pathankot home, was reportedly attacked by some robbers.

आईपीएल 2020 को बीच में ही छोड़कर यूएई से इंडिया आने वाले रैना ने पंजाब में हुए अपने रिश्तेदार की हत्या के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात सबके सामने रखी और पंजाब पुलिस से आग्रह किया कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। रैना ने जो ट्वीट किया उसके मुताबिक उनके फूफा के परिवार पर अटैक किया गया था जिसमें उनकी जान चली गई थी। यही नहीं उनकी बुआ और उनके दोनों बच्चे भी घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है।

#SureshRaina #SureshRaina'sUncle #Pathankot

Recommended