Skip to playerSkip to main content
  • 7 years ago
CSK's Suresh Raina became the 1st cricketer in the history of IPL to score 300-plus runs in each of the 11 seasons of the tournament. He achieved the mark en route to his 34th IPL fifty, third in 2018 at Sawai Mansingh Stadium in CSK' encounter against Rajasthan Royals.

सुरेश रैना ने लगातार 11वें सीजन में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने आईपीएल के हर सीजन में 300 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया है |आईपीएल-5 रैना के लिए सबसे बढिय़ा गया था जब उन्होंने 18 मैच खेलकर 548 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 50 चौके और 18 छक्के भी लगाए थे। आईपीएल के हर सीजन में 300 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तो विराट कोहली भी नहीं बना पाए हैं।

Category

🥇
Sports
Be the first to comment
Add your comment

Recommended