Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
जेईई मेन नीट एग्जाम: साथ लानी होगी पानी की बोतल
तय तारीख पर होंगी जेईई मेन और नीट परीक्षा
एनटीए ने जारी की गाइडलाइन
छह फीट के दूरी के नियम की होगी पालना

ऐसा पहली बार होगा कि किसी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पीने के लिए पानी तक नहीं मिलेगा, यदि उन्हें पानी पीना है तो उसके लिए उन्हें पानी की बोतल खुद साथ लानी होगी। बोतल का ट्रंासपेरेट होना भी आवश्यक होगा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई मेन 2020 और नीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए कुछ इसी प्रकार की गाइडलाइन जारी की है। कोविड 19 को देखते हुए एजेंसी ने
एक सितंबर से शुरू होने वाली जेईई मेन 2020 परीक्षा और 13 सितंबर को होने वाली नीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी आसानी से अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके इसके लिए उन्हें एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र के मैप का हाइपर लिंक भी दिया जाएगा। कोविड 19 को देखते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने परीक्षा के लिए जो एडमिट कार्ड जारी किए हैं उस पर सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम बताए गए है। परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों, फैकल्टी और स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। इनमें छह फीट की दूरी, मास्क ग्लव्ज आदि पहनना भी शामिल है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended