Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 8/24/2020
धोखाधड़ी के मामले में धौलपुर के पूर्व विधायक गिरफ्तार
- भरतपुर जेल में काट रहे हैं सजा, प्रोडक्शन वारंट पर जोधपुर लाई पुलिस
- क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी में पचास लाख रुपए की ठग्ी का मामला
जोधपुर.
खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी की शाखा खोलकर ऊंची ब्याज दर पर निवेश करवाकर पचास लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में धौलपुर के पूर्व विधायक बनवारीलाल कुशवाह को गिरफ्तार किया। पूर्व विधायक हत्या के मामले में भरतपुर जेल में सजा काट रहे हैं और पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार कर जोधपुर लाई।

थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि वर्ष २०१५ में चौपासनी रोड पर साबू टावर में साथी मल्टी स्टेट क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी की शाखा खोली गई थी। धौलपुर का पूर्व विधायक बनवारीलाल कुशवाह इसके चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर थे। सोसायटी के मार्फत ऊंची ब्याज का लालच देकर आमजन से पचास लाख से अधिक रुपए निवेश किए गए थे। बदले में उन्हें परिपक्व राशि अदा नहीं की गई थी। सोसायटी के प्रबंधक भगत की कोठी निवासी गौरव पुत्र राजेन्द्रसिंह चौधरी ने वर्ष २०१६ में सोसायटी के प्रबंधकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।
जांच में बतौर चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर बनवरीलाल कुशवाह की भूमिका सामने आई थी। जो हत्या व साजिश रचने के मामले में भरतपुर जेल में सजा काट रहा है। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर जेल से धौलपुर में कोलारी थानान्तर्गत जमानपुर निवासी पूर्व विधायक बनवारीलाल (४०) पुत्र माधोसिंह कुशवाह को गिरफ्तार किया। उन्हें जोधपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए।

सीआइडी सीबी की जांच में पाए गए थे दोषी
सोसायटी के प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। जनप्रतिनिधि पर आरोप होने से पत्रावली को सीआइडी सीबी के पास जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी जांच में पूर्व विधायक बनवारीलाल दोषी पाए गए।

Category

🗞
News

Recommended