इस वजह से बहु ने ली सास-ससुर की जान

  • 4 years ago
इस वजह से बहु ने ली सास-ससुर की जान
#lockdown #saas #sasur #jaan #bahu #giraftar #police
श्रीनगर थाना कस्बे के भैरोगंज मोहल्ले में रहने वाले वृद्ध दंपत्ति गंगाधर भुम्मन की घर में मेहमान बनकर आये दो युवकों ने गला रेतकर नृशंश हत्या कर दी थी । जिसके मुख्य आरोपी देवपाल को पुलिस ने करीब 2 घंटों में गिरफ्तार कर लिया था । जबकि हत्या में शामिल बहु अनिता को को कल ओर आज तीसरे आरोपी मोहित को श्रीनगर थाने के ही सिजवाहा तिराहे से गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है । दरअसल मृतक बुजुर्ग दंपति की बहू अनीता का अपनी ही बहिन के देवर देवपाल से प्रेम प्रसग चल रहा था । अनीता ने फोन कर देवपाल को घर बुलाया था । जहाँ बुजुर्ग दम्पति ने रात के अंधेरे में देवपाल ओर बहू अनीता को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था । मामले का विरोध करते ही देवपाल ने साथी मोहित के साथ मिलकर गला रेतकर दोनों की हत्या कर दी थी । जिसके तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।