चोरी की पांच बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

  • 4 years ago
भदोही। भदोही कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद किया है। दावा है कि गिरफ्तार आरोपी पलक झपकते ही बाइक चोरी कर लेते थे। ये बैंक-अस्पताल के बाहर खड़ी बाइको को मास्टर चाभी से चोरी करते थे। खासकर उन्ही बाइको पर इनकी नजर रहती थी जिसका लॉक पुराना हो जाता था।

तीनो आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि तीनो चोरों को एकमा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में मोहम्मद वैस अंसारी, मोहम्मद अली और पल्लव मिश्रा को गिरफ्तार किए गए हैं। इन लोगों ने पहले से तीन बाइक चोरी कर भिखारीपुर मैदान में बने मंच के पास रखा था। दो बाइक और चोरी कर के उसे खड़ी करने जा रहे थे। तभी चेकिंग में पकड़े गए।

#Bhadohi #Chori #Badmash