उज्जैनम। स्ट्रीट हाईवे कोटा आगर मार्ग पर घोंसला से कुछ दूर ढाबला तनोडिया नाला उफान पर रहा जिस वजह से सभी वाहनों को करीब दो घंटे तक घटिया में ही रोकना पड़ा। वाहनों कि कतार दो की.मी. तक लंबी रही। नाला खतरे के निशान से नीचे जाने के बाद गाड़ियों को घटिया से रवाना किया गया, पुलिस प्रशासन का अहम सहयोग रहा।
Be the first to comment