फर्जी कंपनी बनाकर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार, मास्टर माइंड फरार #lockdown #farzithug #company #farar #mastermind नोएडा के थाना फेज-3 की पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि इनका एक साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इनके पास से लगभग आठ करोड़ रुपये का सामान बरामद किया गया है। उनमें दो करोड़ का सोना, चांदी, 13.50 लाख की नकदी, 05 कार, 63 लैपटॉप और 27 मोबाइल फोन आदि शामिल हैं।
Be the first to comment