Uttar Pradesh: परिवार ने बताया लव जिहाद, लड़की ने लगाई जान बचाने की गुहार

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में एक बार फिर से लव जिहाद के आरोप लगे हैं. ताजा मामला कानपुर के बर्रा इलाके का है. यहां की रहने वाली हिंदू लड़की ने धर्म परिवर्तन कर एक मुस्लिम से शादी की और अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी जान बचाने की गुहार लगा रही है. युवती का नाम शालिनी यादव है और उसके पति का नाम मोहम्मद फैजल है. अलग अलग धर्म के होने के बावजूद दोनों ने भागकर कोर्ट से शादी कर ली. वहीं शादी के बाद लड़की शालिनी ने अपना नाम बदलकर फिजा फातिमा रख लिया. लड़की का परिवार पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़ कर देख रहा है.#Lovejihad #Lovejihadinup #viralvideooflovejihad

Recommended