Independence Day 2020: 'Democracy' आजादी के बाद भारत का सबसे बड़ा फैसला | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
India is a federal parliamentary Secular democratic republic in which the President of India is the head of state and the Prime Minister of India is the head of government. There are 543 members in the Lok Sabha, who are elected from the 543 Indian constituencies.

14-15 अगस्त की वो रात. जब दुनिया के नक्शे पर एक नए और आजाद मुल्क का अभ्युदय हुआ वो था भारतवर्ष. कुल हजार साल की गुलामी के बाद एक विशाल आबादी वाले विशाल देश के सामने चुनौतियों की अंबार थी. लेकिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की लोकतंत्र में गहरी आस्था और 36 करोड़ की आबादी के विश्वास ने इस चुनौती को अवसर में तब्दील कर दिया. क्योंकि देश में जिस तरह की गरीबी, भूखमरी, बेरोजगारी जैसी समस्याएं थी. जनता का बड़ा वर्ग अशिक्षित था, वहां एक लोकतंत्रिक व्यवस्था कायम करने का फैसला कोई मामूली फैसला नहीं था. लेकिन देश के नीति-निर्माताओं ने तिब्बत के पठार में हरियाली लाने सरीखे इस फैसले को लागू करने की ना सिर्फ हिम्मत दिखाई बल्कि वो सफलतापूर्वक कर दिखाया.

#IndependenceDay2020 #DemocracyinIndia #15August2020 #SwatantrataDiwas2020

Recommended