लखीमपुर: चोरी के माल सहित 2 शातिर चोर गिरफ्तार

  • 4 years ago
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्तो रामलखन पुत्र गजेन्द्र नि0- सुथना बरसोला थाना तिकुनियां जनपद खीरी,सुरेन्द्र पुत्र कढिले नि0- बगिया मोहल्ला कस्बा व थाना तिकुनियाँ जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 168/20 धारा 457/380 भा0दं0वि0 से संबंधित चोरी किये गये 01 भगोना एल्यूमिनियम, 01 गैस सिलेण्डर HP कम्पनी का, 29 थाली एवं 15 गिलास स्टील की बरामद किया गया है।