शाजापुर के अभयपुर कस्बे के पास मंदिर में प्रसाद की फलहारी खिचडी खाने से एक दर्जन भक्त बीमार हो गये भक्तो में आधा दर्जन बच्चे व महिलाएं भी शामिल थी, जिन्हे प्रसाद खाने के बाद उल्टी व घबराहट की शिकायत हुई। बीमार भक्तो को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया जहॉ उपचार जारी है।वही कुछ भक्तो का कस्बे में ही प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
Be the first to comment