ट्रेजर टाउन के रहवासियों ने यह वीडियो बनाते हुए अपनी परेशानी बताई कि डीएएफ सेक्टर में मेंटेनेंस संबंधित कार्य नहीं हो रहें हैं। और न ही साफ-सफाई हो रही हैं। पानी का पाइप आए दिन फट जाता हैं। जिससे घरों में गंदा पानी गुस जाता हैं। इन परेशानीयों से झुंझ रहें रहवासियों ने रविवार को एकत्रित होकर यह निर्णय लिया कि जब तक हमें इस समस्या से मुक्त न करवाया जाएंगा। हम न तो मेंटेनेंस के रूपए जमा करेंगे, न ही बिजली के बिल का। शिकायतकर्ता ने बताया कि मैनेजमेंट के अधिकारीयों से कई बार शिकायते की हैं। जबकि मेंटेनेंस भी बराबर भरा गया हैं। लेकिन समस्या का निधान नहीं हो पा रहा हैं।
Be the first to comment