मंदसौर जिले के शामगढ़ में आज सुबह दो व्यक्ति की कोरोना संक्रमण को लेकर कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जैसे ही यह खबर आई मेन रोड पर रहने व्यापारी जो कि पत्तल दोने के नाम की दुकान है, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के कारण शासन के आलाधिकारियो द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरिज को तुरन्त आकर उन्हें मंदसौर के लिये एम्बुलेंस से ऐतिहात बरते हुए ईलाज के लिये भेज दिया गया एवं नगर के मेन रोड पर बने घर और दुकान की उस जगह को तुरन्त कन्टेमेन्ट एरिया कर उसे सील कर दिया गया। उसके बाद उसके आसपास की जगह को नगर पंचायत के द्वारा मशीन से सेनेटाईज किया गया। ऐसा ही एक और मामला रेलवे जी आर पी जवान कोरोना पाजेटीव पाये जाने पर उसे भी कोरोना के ईलाज के लिये भेजा गया। वही प्रशासनिक अधिकारी द्वारा यह दोनो आदमी विगत दो-चार दिनों मे किससे मिले इसकी जानकारी जुटाने में लग गये।
Be the first to comment