Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
मक्का की तैयार फसल को किसान कन्नौज मंडी में बेचने को आरहे है, किसानो से मक्का खरीदने से पहले आढ़ती उनपर निजी धर्मकांटा पर तौल कराने का दबाव बना रहे है।

जिले के सदर में स्थित नवीन मंडी में मक्का की तैयार फसल को बेचने के लिए दूर दूर से किसान अपनी फसल लेकर आ रहे है, लेकिन आढ़ती किसानों से फसल खरीदने से पूर्व तौलाई को प्राइवेट धर्मकांटा पर कराने का दबाव बना रहे है, ऐसा न करने पर आढ़ती किसान से फसल खरीदने से मना कर देते है, मजबूर होकर किसान को निजी कांटे पर तौल करनी पड़ती है, जिसका चार्ज भी लगता है जबकि सरकारी कांटे पर तौलाई निःशुल्क है। प्राइवेट कांटे पर तौल कराने आये किसानों ने बताया कि आढ़ती उसने सरकारी की बजह प्राइवेट धर्मकांटा पर टैक्टर की तौलाई करने को कहते है, मजबूर होकर उनको निजी कांटे पर तौलाई करानी पड़ रही है। इस मामले पर मंडी अधिकारी देवेंद्र निगम का कहना है कि हमारा कांटा पूरी तरह से ठीक है, यहाँ पर निःशुल्क तौलाई होती है, लेकिन सभी व्यापारियों की सहमति से बाहर गाड़ियां तौली जाती है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended