चौरी थाना के कोम गांव में बीती रात रमाशंकर यादव के खेत में लगा समर्सिबल पंप का मोटर स्टेबलाइजर स्टार्टर सहित हजारों रुपए का सामान चोर चुरा ले गये। जानकारी के अनुसार रमाशंकर यादव का गांव से कुछ दूर स्तिथ खेत में बाउंड्री वाल बनवा कर उसके सिंचाई के लिए एक समर्सिबल पंप कुछ माह पूर्व लगाया था। आसपास किसी के ना होने का फायदा बीती रात चोरों ने बखूबी उठा लिया और हौसलामंद चोरों ने मोटर स्टार्टर स्टेबलाइजर सहित सब कुछ उखाड़ कर ले गए। सुबह होने पर जब इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो उन्होंने थाने में इसकी सूचना दी और चौरी थाने की पुलिस ने मौके का मुआयना किया।
Be the first to comment