ऑटो चालाक ने रिक्शा में लगाया बेसिन, सेनिटाइज़र और डस्टबिन- आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वायरल वीडियो

  • 4 years ago
जानेमाने उद्योगपति आनंद महिंद्रा कई सुविधाओं से युक्त एक ऑटो रिक्शा की वायरल वीडियो से काफी प्रभावित नज़र आएं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर भी किया। साथ ही उन्होंने लिखा की कोविद-19 की एक अच्छी बात यह है कि इससे स्वच्छ भारत के निर्माण को नाटकीय ढंग से बढ़ावा मिल रहा है। मज़ेदार बात यह है कि इस ऑटो रिक्शा में हाथ धोने के लिए बेसिन, सेनिटाइज़र, सोप डिस्पेंसर के अलावा गीले-सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन और छोटे गमले भी लगे हुए है। साथ ही इसमें मोबाइल चार्जिंग यूनिट, पीने का पानी और पंखे जैसी सुविधाएं भी मौजद है। रिक्शा चालक ने एक बोर्ड भी लगा रखा है जिस पर फिट रहने का संदेश और सीनियर सिटीज़न तथा विवाहित जोड़ो के लिए फ्री सवारी की जानकारी है। 

Recommended