शाहजहांपुर में एक ई-रिक्शा ने आरटीओ की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसको लेकर आरटीओ ने हंगामा कर दिया। मामला केरुगंज रोड पर भारत पेट्रोल पंप के सामने का है, जहां ई - रिक्शा ने लखनऊ के आरटीओ की लग्जरी कार को ठोक दिया, फ़िर किया था तमाम अधिकारी मौके पर इकट्ठा हो गए। ई-रिक्शा वाले कि शामत आ गयी। तुरंत रिक्शा चालक से लाइन्सेस, रजिस्ट्रेशन, पूछा जाने लगा। वहीं आरटीओ कभी नियमों के उल्लघंन पर कार्रवाई नहीं करता। कितने लोग रोज़ दुर्घटनाओं का शिकार होते है उन पर कोई कार्यवाही क्यों नही होती है जब अपने पर बीती तो हंगामा किया गया।
Be the first to comment