शाहाबाद। अभी-अभी हाईवे पर इलाहाबाद बैंक के ठीक सामने एक रोडवेज ने वैगनआर कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वैगनआर पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से हालत चिंताजनक होने के कारण हरदोई रेफर किया गया। हरदोई के सोनू और आलोक अपनी ममेरी बहन के साथ उसके घर जा रहे थे। हाईवे पर इलाहाबाद बैंक के सामने से पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे आलोक और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई । सूचना पाकर तत्काल जामा मस्जिद पुलिस चौकी इंचार्ज अनुपम भदौरिया और उपनिरीक्षक योगेश कुमार सिरोही मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल सीएचसी भेजा गया । हालत चिंताजनक होने के कारण हरदोई रेफर किया गया है।
Be the first to comment